top header advertisement
Home - धर्म << श्री शनिधाम ट्रस्ट की दाती स्वास्थ्य योजना

श्री शनिधाम ट्रस्ट की दाती स्वास्थ्य योजना


बाली उपखण्ड के भीमाना में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में हुआ आयोजन

2500 लोगों की हुयी स्वास्थ्य जांच

400 लोगों को निःशुल्क चश्मे दिए गए

100 लोगों की आँखों का कल होगा ऑपरेशन

बागावास के एएसजी हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

श्री शनिधाम ट्रस्ट ने 100 मातृत्व केंद्रों को लिया गोद

ट्रस्ट गर्भवती महिलाओं का करेगा सहयोग

गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दी जाएंगी दवाइयां

पाली। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में बाली उपखण्ड के भीमाना में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। श्री शनिधाम ट्रस्ट के दाती स्वास्थ योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में लगभग 2500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच और आँखों के परीक्षण किए गए। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली और एएसजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से पहले आँखों की जांच की और फिर ऑपरेशन योग्य लगभग 100 से अधिक मरीजों को श्री शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से बागावास ले जाया गया,जहां सोमवार को एएसजी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा उनकी आँखों के ऑपरेशन किए जाएंगे।

इससे पहले शिविर के दौरान श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से आंखों के 400 से अधिक मरीजों को निःशुल्क चश्मे और अन्य मरीजों को आवश्यक दवाइयां दी गईं। परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट ने खेताराम ग्रासिया नाम के एक व्यक्ति की लगभग डेढ़ महीने की बेटी, जिसका जन्म से ही आँखें नहीं है, उसको जयपुर जाने-आने का खर्चा दिया है और उस बच्ची की आंखों में जरा सी भी रोशनी होगी,तो ट्रस्ट उसकी आंखों को ठीक करने में जो भी राशि खर्च होगी, उसका वहन करेगा। दाती महाराज ने कहा कि बच्ची को रोशनी प्रदान करने के लिए वो कृत संकल्प हैं, बशर्ते की उसकी आंखों में रोशनी आने की जरा सी भी गुंजाइश हो।

इस अवसर पर परमहंस दाती महाराज ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बाली में संचालित विभिन्न केंद्रों में से 11 केंद्रों को को गोद लिया। मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत उन 11 केंद्रों में आने वाली लगभग 200 गर्भवती महिलाओं को श्री शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से हर महीने में 4 इंजेक्शन, कैलशियम का पाउडर और नीमयुक्त साबुन दिए जाएंगे। इन सबके अलावा गर्भवती महिलाओं को जरूरत की अन्य सामग्रियां भी प्रदान की जाएंगी।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर में परमहंस दाती महाराज के साथ राजस्थान के ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री नरेश ओझा, पूर्व प्रधान श्री शांताराम ग्रासिया, बाली के बीजेपी अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह भाटी, बाली पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री कपूरा सिंह मेघवाल और सरपंच सीमा ग्रासिया समेत कई अन्य सरपंचों और जनप्रतिनिधियों के अलावा पाली के सीएमएचओ डॉक्टर एस.एस.शेखावत, डिप्टी सीएमएचओ हतेंद्र कुमार बागोरिया, आपणी बेटी योजना के समन्वयक श्री के.सी.सैनी समेत एएसजी और एम्स के तमाम डॉक्टर भी मौजूद रहे। सभी ने सेवा कार्य में पूर्ण सहयोग दिया। शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने तन-मन से योगदान दिया।

इससे पूर्व चिकित्सा शविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दाती महाराज ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से मानव जाति और मातृभूमि की सेवा करने से बड़ा न तो कोई धर्म है और नहीं कर्म। उन्होंने कहा कि गरीबों, अनाथों, बुजुर्गों और जरुरतमंदों की सेवा करने के बड़ा कोई पुण्य हो ही नहीं सकता है। दातीश्री ने कहा कि वे मानव और मातृभूमि की सेवा करने ही इस धरा पर आए हैं। मानव मात्र की सेवा करना ही उनका धर्म है। उनके रहते भारत वर्ष के किसी भी कोने में कोई गरीब, असहाय और अनाथ नहीं है। श्री शनिधाम ट्रस्ट गरीबों, अनाथों, असहायों, विधवा एवं बुजुर्गों की हर संभव सहायता करता रहेगा। दाती महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य गरीबों और अनाथों की सेवा करने के साथ ही साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-देश बचाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। इस महाअभियान को हर हाल में सफल बनाना है। कन्या भ्रूण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाना है। जन-जन में जागृति लाना है और देश की बेटियों, बहनों एवं माताओं को सशक्त बनाना है। 

Leave a reply