औद्योगिक उत्पादन में आई कमी के लिए वित्त मंत्री जेटली ने माना नोटबंदी है जिम्मेदार
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में गिरावट नोटबंदी की वजह से है और आगामी महीनों में इसमें बढ़ौतरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नवंबर और दिसंबर के आईआईपी के आंकड़ों के आधार पर पूरे साल के लिए अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। ‘‘यह नोटबंदी की अवधि थी। नवंबर की तुलना में दिसंबर अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि नवंबर में कई क्षेत्रों में पुरानी करेंसी के इस्तेमाल की अनुमति थी। दिसंबर में यह पूरी तरह समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा कि दिसंबर में नई करेंसी डालने का काम शुरुआती चरण में था। इसके साथ ही अनौपचारिक और औपचारिक अर्थव्यवस्था का एकीकरण हो रहा था। आगामी महीनों में संभवत: आप औपचारिक अर्थव्यवस्था में अधिक विस्तार के संकेतक देखेंगे। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन 0.4 प्रतिशत घटा है। इस दौरान टिकाउ उपभोक्ता सामान क्षेत्र के उत्पादन में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।