पराई नारी पर नजर डालने वाले का वध पाप नहीं- साध्वी मीरा दीदी
उज्जैन। जो पराई नारी पर बुरी नजर डालता है उसका वध करना कोई पाप नहीं वहीं जो निर्दोष को सताता है, ऐसे हिंसक को मारना भी पाप नहीं।
उक्त बात नागदा-उन्हेल रोड़ स्थित ग्राम सोडंग में भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव एवं मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित श्रीराम कथा में गुधवार को साध्वी मीरा दीदी ने बाली वध प्रसंग पर कही। मीरा दीदी ने कहा कि राम अपनी सहायता के लिए बाली की मदद भी ले सकते थे लेकिन उन्होंने सुग्रीव को चुना क्योंकि बाली ने सुग्रीव की पत्नी पर बुरी नजर डाली थी इसलिए वह धर्मयुध्द के योग्य नहीं रहा। आपने कहा कि मित्र को कष्ट आए तो पहाड़ जैसा समझो और खुद को तकलीफ हो तो उसे तुच्छ समझो तभी तकलीफ से लड़ सकोगे और मित्र की मदद कर सकोगे। संयोजक देवीलाल चौधरी एवं रामसिंह पटेल के अनुसार शुक्ला ब्रदर्स इंदौर के सुबोध शुक्ला, ईश्वरसिंह, रामेश्वर पटेल, रतनसिंह बाबूजी, नागूलाल चौधरी, गोपालसिंह रामगढ़ ने आरती की। आज शुक्रवार को कथा समापन होगा तथा महाप्रसादी का आयोजन होगा।