top header advertisement
Home - धर्म << भागवत कथा में जन्में नंदलाल

भागवत कथा में जन्में नंदलाल



उज्जैन। हरसिध्दि मंदिर के समीप बैकुंठ धाम में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई। भक्त जमकर
नाचे और कथा परिसर को पुष्प सज्जा कर विशेष रूप से सजाया गया। 1008 यशोदानंदन महाराज ने कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग की कथा सुनाई। पं. दिनेश त्रिवेदी, पुजारी रमण त्रिवेदी, जगदीश भट्ट, कैलाश नारायण शर्मा के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान शिवशंकर ढिमोले ने सपत्निक पूजन किया। इस अवसर पर जगदीश पांचाल, पं. मनोज व्यास, संजय व्यास, अरूण शर्मा, डॉ. वी.के. सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a reply