top header advertisement
Home - धर्म << भक्ति रूपी नदी पार कर पाना संभव नहीं- साध्वी मीरा दीदी

भक्ति रूपी नदी पार कर पाना संभव नहीं- साध्वी मीरा दीदी



उज्जैन। नदी तो सब पार कर लेते हैं लेकिन भक्ति रूपी नदी को पार कर पाना संभव नहीं है, तभी तो दो पग में दुनिया को पार कर लेने वाले भगवान श्री राम भी बिन केवट की सहायता से गंगा को पार नहीं कर सके। उक्त बात नागदा-उन्हेल रोड़ स्थित ग्राम सोडंग में भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव एवं मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित श्रीराम कथा में मंगलवार को साध्वी मीरा दीदी ने भगवान केवट प्रसंग सुनाते हुए कही। संयोजक देवीलाल चौधरी एवं रामसिंह पटेल के अनुसार कथा समापन पर हाकमसिंह पटेल रलायता, उदयसिंह चौधरी सहित हजारों लोगों ने आरती की। प्रतिदिन
प्रातः 8 से 11 बजे तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक यज्ञाचार्य पं. दीपक शर्मा के आचार्यत्व में पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है वहीं दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का आयोजन हो रहा है। वहीं प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक रामलीला का मंचन हो रहा है।

 

Leave a reply