सेंसेक्स 40 अंक गिरा, निफ्टी 8800 के नीचे
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से अमेरिकी बाजार घबरा गया है। करीब 100 कंपनियों ने ट्रंप की इमिग्रेशन बैन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजनीतिक टेंशन के बीच कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। इसके साथ ही हफ्ते टाइम वॉर्नर, ग्लैक्सो, कोका- कोला, केलॉग्स, निसान, ट्विटर के नतीजे भी आएंगें जिन पर बाजार की नजर रहेगी। इस बीच सोने में उछाल देखने को मिला है और ये 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशिया में भी कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। एशियाई बाजरों पर भी अमेरिका की नीतिगत अनिश्चितता का डर हावी दिख रहा है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में भी आज उतार-चढा़व देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 40 अंको की गिरावट के साथ 28400 के स्तर के आसपास दिख रहा है जबकि निफ्टी 8800 के नीचे आ गया है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है।
प्राइवेट बैंकों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी आज 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 20320 के स्तर के नीचे दिख रहा है। हालांकि पीएसयू बैंको में मजबूती दिख रही है और निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, फार्मा औऱ मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 28400 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ 8785 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।