555 दिन बिना दिल के जीता रहा ये व्यक्ति
क्या आप सोच सकते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना दिल के जिंदा रह सकता है यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिला रहें हैं जो की 555 दिन तक लगातार जिंदा रहा वो भी बिना किसी दिल के, आइए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में।
इस व्यक्ति का नाम “स्टान लारकिन” है जो की अमेरिका का 25 वर्षीय युवक है। यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर वर्तमान में काफी फेमस हो रहा है और इसका कारण है इस व्यक्ति का 555 दिन तक बिना दिल के जीवित रहना। असल में इस व्यक्ति को “हेरिडिटी कार्डियोमायोपैथी” नामक बीमारी थी, इस बीमारी के मरीज का दिल बिना किसी वार्निंग के स्वयं ही काम करना बंद कर देता है।
यह काफी दुर्लभ स्तर की बीमारी होती है। यही बीमारी स्टान के भाई डोमिनिक को भी थी और इस बीमारी का पता इन दोनों को बचपन में ही लग गया था, पर दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी सामान्य जिंदगी जीते रहें, पर जब स्टान की बीमारी बढ़ गई तो उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद में वहां के डाक्टरों ने स्टान के हार्ट को ट्रांसप्लांट करने को कहा लेकिन स्टान को कोई भी डोनर नहीं मिल सका इसलिए डॉक्टरों ने स्टान को एक ऑर्टिफिशियल हार्ट लगा दिया था। इसके बाद में स्टान की परेशानी तो खत्म हो गई पर स्टान को अपने इस ऑर्टिफिशियल हार्ट को साथ में ही रखना पड़ता था, चाहे वह खाना खा रहा हो या सो रहा हो। इस दौरान स्टान को लगातार 555 दिन तक ऑर्टिफिशियल हार्ट के साथ रहना पड़ा, जो की काफी मुश्किल कार्य था। स्टान के इस कृत्रिम हार्ट का वजन करीब 6 किलों था, जिसको स्टान अपने साथ एक बैग में लटकाए रखते थे। इस प्रकार से स्टान नामक यह व्यक्ति 555 दिन बिना दिल के जीवित रहा। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दे कि स्टान और उसके भाई डोमिनिक को कुछ समय पहले हार्ट के डोनर मिल गए थे, जिसके बाद इन दोनों भाइयों का ऑपरेशन करके वास्तविक हार्ट ट्रांसप्लांट कर दिए, जिसके बाद अब दोनों ही भाई स्वस्थ हैं।