महिला के सिर से निकला जिन्दा कॉकरोच
चेन्नई में डॉक्टर्स ने एक महिला के सिर के भीतर से जिंदा कॉक्रोच को सर्जरी से बाहर निकाला है. स्टान्ली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर एमएन शंकर ने कहा कि उनके तीस साल के करिअर में इस तरह का यह पहला मामला है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 42 साल की महिला सेल्वी के साथ ये घटना हुई जो पेशे से एक डोमेस्टिक वर्कर है. महिला जब सो रही थी तभी नाक के जरिए कॉक्रोच उनके सिर में घुसा. डॉक्टर्स ने कहा कि अगर कॉक्रोच अंदर मर जाता तो महिला की जान को खतरा हो सकता था. क्योंकि महिला के ब्रेन में इंफेक्शन होने का डर था. कॉक्रोच नाक और आंख के बीच की जगह पर पहुंच गया था.
महिला को जब रात में परेशानी महसूस हुई तो उसे पास के क्लिनिक में ले जाया गया, लेकिन क्लिनिक ने उसे सरकारी हॉस्पिटल जाने को कहा. महिला ने कहा कि हॉस्पिटल पहुंचने तक वह काफी परेशान रही. जब भी कॉक्रोच उनके सिर में इधर-उधर करता उनकी परेशानी बढ़ जाती. सिर में जलने जैसा महसूस हो रहा था.
डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महिला सही समय पर हॉस्पिटल पहुंची और उन्हें राहत मिल गई.