top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर, निफ्टी 8800 के करीब

सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर, निफ्टी 8800 के करीब



अमेरिकी और यूरोपियन बाजारों से तेजी के संकेत के बीच आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों क साथ ही बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। चौतरफा खरीदारी के माहौल में सिर्फ फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 193 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ 20420 के स्तर के करीब नजर आ रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के मेटल, ऑटो, एफएमसी और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती दिख रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 193 अंक यानि 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 28435 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8800 के करीब कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, हीरोमोटो, लार्सन, इंडसइंड बैंक और आइशर मोटर्स सबसे ज्यादा 1.9-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि डॉ रेड्डीज, सिप्ला, बजाज ऑटो, आइडिया, एचसीएल टेक और अरबिंदो फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.09-0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।

स्मॉलकैप शेयरों में आसियाना हाउसिंग, असल्या काले, एजिस लॉजिस्टिक्स, एचडीआईएल और प्रकाश इंड सबसे ज्यादा 9.8-5.6 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, टाइटन कंपनी, भारत फोर्ज, हैवेल्स इंडिया और सन टीवी सबसे ज्यादा 5.5-2.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

Leave a reply