अम्मा के बाद चिनअम्मा, शशिकला सम्भालेगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पदभार, पनीलसेल्लवम ने दिया इस्तीफा
पनीरसेल्वम की जगह शशिकला तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनेंगी. प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पार्टी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है.
रविवार को चेन्नई में एआइएडीएमके विधायक दल की बैठक हुई. इसी बैठक में शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया. पनीरसेल्वम ने पार्टी को त्यागपत्र सौंप दिया है.
विधायक दल की बैठक में पनीरसेल्वम ने ही शशिकला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
पार्टी के भीतर से ही शशिकला नटराजन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही थी. कहा जा रहा था कि पार्टी और सरकार की कमान अलग-अलग हाथों में होना ठीक नहीं है. जयललिता के निधन के बाद पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 61 साल की शशिकला तमिलनाडु विधानसभा में विधायक नहीं हैं.
इससे पहले वह पार्टी में किसी पद पर नहीं रही थीं. शशिकला को तमिलनाडु में चिन्नम्मा कहा जाता है. जयललिता को अम्मा कहा जाता था. चिन्नम्मा का मतलब मां की छोटी बहन होता है.
वह औपचारिक रूप से राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपने जाएंगे. राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद यह फ़ैसला होगा कि शशिकला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ कब लेंगी.
शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता जयललिता की काफी करीबी रही हैं. जयललिता के निधन के बाद से ही शशिकला के मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे.
इससे पहले शशिकला ने पार्टी महासचिव का पद हासिल कर एआईएडीएमके पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई थी. इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक भी पहुंच जाएंगी.