top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सेना पर विवादित बयान देने वाली जेएनयू प्रोफेसर पर केस दर्ज

सेना पर विवादित बयान देने वाली जेएनयू प्रोफेसर पर केस दर्ज



राजस्थान के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निवेदिता मेनन पर देश विरोधी टिप्पणी करने के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। प्रोफेसर मेनन जोधपुर स्थित इस विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा एक सेमिनार में बतौर वक्ता हिस्सा लेने आईं थी। विश्वविद्यालय की ओर से भी इस मामले पर आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति आर पी सिंह ने कहा, ‘‘हमने मेनन और सेमिनार के आयोजन सचिव राज श्री राणावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दाखिल की है । हमने एक जांच टीम का भी गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी।’’ जेएनयू में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर मेनन पर राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज और देश के जवानों के अपमान का आरोप है।

कुलपति के अनुसार मेनन ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है और भारत को सियाचिन पर अपना हक नहीं जताना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जवान देश के लिए नहीं बल्कि अपनी आजीविका चलाने के लिए काम करते हैं। 

उनके इस विवादित बयान के बाद विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद ये कार्रवाई की गई। वहीं इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा बल्कि किसी दूसरे प्रोफेसर ने पिछले साल ऐसा कुछ कहा था। कार्यक्रम के दौरान उनका गलत नाम लिया गया जिस वजह से यह गलतफहमी हुई है।

Leave a reply