top header advertisement
Home - जरा हटके << जब एक साँप ने मंदिर में की पूजा !

जब एक साँप ने मंदिर में की पूजा !



सर्पजाति का भगवान शिव के साथ गहरा रिश्ता माना जाता है हालही में एक सांप ने शिवमंदिर में आ कर भगवान शिव का पूजन किया, जिससे सभी लोग चकित हो गए। जी हां, हालही में घटी इस घटना ने सभी लोगों को चकित कर दिया तथा भगवान शिव से सर्पजाति के अभिन्न रिश्ते के प्रमाण को भी लोगों ने देखा। यह घटना भारत के तमिलनाडु की है। यह घटना जिसने लोगों को चकित कर दिया तमिलनाडु के तंजावुर जिले के तेप्पेरुमानल्लूर नामक स्थान के एक शिव मंदिर में घटित हुई थी, असल में जब सुबह को शिवालय के द्वार खोले गए थे तो उस समय एक सांप भगवान शिव का पूजन करता हुआ दिखाई पड़ा।

यह सांप अंदर स्थित शिवलिंग को बेलपत्र चढ़ा रहा था, सांप तीन बार अपने मुंह से बेलपत्र लेकर आया और भगवान शिव को समर्पित किए, यह बात जब बाहर के लोगों को पता लगी तो मंदिर के बाहर भीड़ लग गई और लोगों ने उस सांप को भी देखा। असल में सामान्य तौर पर मानव ही मंदिर के अंदर पूजन आदि करते हैं पर किसी सांप द्वारा मंदिर के अंदर पूजन करने की यह घटना आज भी लोगों की चर्चा का कारण बनी हुई है।

 

Leave a reply