अब आएगा 100 रूपये का नया नोट, आरबीआई ने किया ऐलान
रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन के अनुसार होगा.
आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर R दोनों नंबर पैनलों में होगी. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नोट के पिछले हिस्से में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा.
इसके अलावा इन नोटों के नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा. इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिह्न होंगे.