नर्मदा जयंती पर क्षिप्रा-नर्मदा को चढ़ाई चुनरी
उज्जैन। रामघाट स्थित शिप्रा तट पर गोधूलि वेला में वेदिक बटुकों की सुमधुर वेद वाणी के जय घोष से वातावरण पवित्र हो गया। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर शिप्रा नर्मदा का दिव्य पूजन कर चुनरी अर्पित की गई।
संयोजक पं. चंदन गुरु ने बताया की ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास पंचांगकर्ता के मार्गदर्शन तथा पं. कमल शुक्ल और पं. राम शुक्ल के आचार्यत्व में बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार के सदस्यों द्वारा माँ शिप्रा नर्मदा का पंचामृत पूजन कर चुनरी एवं श्रृंगार सामग्री अर्पण की गई। माँ शिप्रा नर्मदा को पंचमेवा और मिष्ठान का नेवद्य अर्पण कर महाआरती की गई। इस अवसर पर दिनेश रावल, प्रशांत सोनी, देवेन्द्र पुरोहित, प्रमोद जोशी, विकास गादीया, प्रणव भावे, अधीश द्विवेदि, अभिजीत दुबे, पं. रोहित भट्ट, पं, यश भट्ट, महेंद्र पंड्या, राजेश भाटी, शेलेन्द्र त्रिवेदी, पं. यश पंड्या, मनीष रावल, पं. राकू जोशी, पं. महेंद्र पंड्या, गौरव उपाध्याय, गौतम शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, अश्विन त्रिवेदी, प्रयास शर्मा, महेश जोशी आदि समाज के गणमान्य जन उपस्थित हुए।