top header advertisement
Home - जरा हटके << पत्थर को तोड़ने पर मिला कुछ ऐसा जिसने सबको किया हैरान

पत्थर को तोड़ने पर मिला कुछ ऐसा जिसने सबको किया हैरान



आर्कियोलॉजी भी कमाल का सब्जेक्ट है। जमीन की गहराइयों में ना जाने कितने साल पुराने राज दफन रहते हैं। 1950 में ऐसा ही एक राज दो भाइयों के सामने खुला, जब उन्हें खुदाई के दौरान डेड बॉडी मिली थी।

डेनमार्क में रहने वाले दो आर्कियोलॉजिस्ट भाई आम दिनों की ही तरह काम में बिजी थे कि अचानक उनकी नजर एक अजीबोगरीब तरह के पत्थर पर पड़ी। इस तरह के पत्थर का इस्तेमाल पुराने समय में कोयले की तरह किया जाता था। जब उन्होंने उस पत्थर को तोड़ा, तो उसके अंदर से उन्हें बॉडी मिली। इसे देखकर दोनों डर गए। बॉडी बिल्कुल भी सड़ी नहीं थी, इसलिए उन्हें लगा कि शायद हाल ही में किसी ने उसका मर्डर किया है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म किया। लेकिन इसके बाद जो हकीकत सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। आखिर उस बॉडी का ऐसा क्या राज था ।

इस बॉडी को दो आर्कियोलॉजिस्ट भाइयों ने एक खास किस्म के पत्थर के अंदर से निकाला था। पीट नाम के इस पत्थर का इस्तेमाल कोयले या डेयरी प्रोडक्ट को प्रिसर्व करने के लिए किया जाता है। बॉडी को देखने के बाद दोनों भाइयों को लगा कि हाल ही में इस शख्स का मर्डर किया गया है। बॉडी के कपड़े तक सही सलामत थे

लेकिन बॉडी का कलर थोड़ा अजीब था, जिसकी वजह से बॉडी की अच्छे से जांच करवाई गई। बॉडी को इतने अच्छे तरीके से प्रिसर्व किया गया था कि ऐसा लगता था मानो अभी-अभी किसी को दफन किया गया है। बॉडी के नाखून तक सही-सलामत थे। जांच में पता चला कि ये बॉडी 2 हजार साल पुरानी थी। इस शख्स का नाम तोलुद था और प्री-रोमन दौर में उसे दफनाया गया था।  दो हजार साल के बाद बॉडी की दाढ़ी भी सही सलामत थी। बॉडी की जांच में ये बात भी सामने आई कि जिस पिट में बॉडी रखी गई थी उसमें मौजूद एसिड की वजह से बॉडी की हड्डियां गल गई थीं, लेकिन उसके अंदर मौजूद दिल, लिवर और किडनी सुरक्षित थे। इससे पहले 1897 में भी नीडरलैंड में ऐसे ही एक पीट के अंदर से एक लड़की की बॉडी मिली थी। उसके बालों से लेकर पूरी बॉडी बिल्कुल सुरक्षित थे।

Leave a reply