सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त
घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट के माहौल में निफ्टी 8725 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 28200 के करीब नजर आ रहा है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।
एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि मेटल, फार्मा, आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 20,123 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 28,190 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक गिरकर 8,729 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एसीसी, बॉश, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल और सिप्ला 1.3-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आइडिया, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्रा, टाटा पावर, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई, बीएचईएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और कोल इंडिया 2.3-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में सन टीवी, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्लेनमार्क, इंडियाबुल्स हाउसिंग और आईडीबीआई 24.6-2.6 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में राज टेलिविजन, केईआई इंडस्ट्रीज, विजया बैंक, ट्रांसपोर्ट कॉर्प और आर्कोटेक 15.4-4.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।