नागेश्वर धाम में पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ
उज्जैन। नागेश्वर धाम कॉलोनी में पांच दिवसीय शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरूवार को हिमाद्री स्नान से हुआ। समस्त कॉलोनीवासियों द्वारा बैंड बाजे के साथ नागेश्वर धाम से चल समारोह निकाला तथा यज्ञाचार्य उमेश शर्मा की अगवानी की।
आयोजन समिति के अजय तिवारी, लखन राणावत, राजेश पांचाल, ओमप्रकाश भूतड़ा ने बताया कि रामघाट पर हेमाद्री स्नान, दश विधि स्नान, प्रायश्चित कर्म का आयोजन हुआ। तत्पश्चात नागेश्वर धाम में चल समारोह पहुंचा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा, आयोजन समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र मालू, पिंकी तिवारी, तुलसी पांचाल, संयोगिता चौहान, निमिता मालू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी शामिल हुए। आज देवस्थापना देवपूजन होगा तथा कल 4 जनवरी को देवपूजन अग्नि स्थापना प्रतिमाओं का महास्नान जलाधिवास हेतु, 5 फरवरी को कलश यात्रा क्षीरसागर से प्रारंभ होगी। इसी दिन ज्वलंत शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 6 फरवरी को पूर्णाहुति, कलशारोहण एवं महाभंडारा होगा। प्रतिदिन सुबह 5 बजे आरती एवं शाम को 5 से 8 बजे के बीच भजन संध्या होगी। नागेश्वर धाम कॉलोनी के समस्त रहवासियों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील करते हुए शहर के धर्मालुजनों से आयोजनों में भाग लेने का अनुरोध किया है।