माधव संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजन आज
उज्जैन । उज्जैन के शासकीय संगीत महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव आयोजन 3 फरवरी की शाम 6.30 बजे से प्रारम्भ होगा। पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह कालिदास अकादमी में आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.मोहन यादव रहेंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती मीना जोनवाल होंगी। अध्यक्षता प्राचार्य माधव संगीता महाविद्यालय वन्दना पाण्डेय करेंगी।
वार्षिक उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। प्राचार्या ने बताया कि अब्दुल हमीद शाह के निर्देशन में समूह वायलीन वादन, राजेन्द्रप्रसाद आर्य के निर्देशन में समूह तबला वादन तथा सुश्री तरूणा सिंह के निर्देशन में समूह कथक नृत्य होगा।