उद्यानिकी राज्य मंत्री ने फूलों की प्रदर्शनी की तैयारियों का अवलोकन किया
उज्जैन । उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने गुरूवार शाम को विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी की तैयारियों का अवलोकन किया। पुष्प प्रदर्शनी को देखकर राज्य मंत्री श्री मीणा ने कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उद्यानिकी फसलों एवं फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिये बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने विक्रम कीर्ति मन्दिर के सभागृह में होने वाली पुष्प संगोष्ठी के स्थल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।