top header advertisement
Home - उज्जैन << तराना में अवैध गौंण खनिज जप्त, 9 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही, एक वाहन जप्त

तराना में अवैध गौंण खनिज जप्त, 9 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही, एक वाहन जप्त



    उज्जैन । तराना शहर में सड़क के किनारे अवैध रूप से संग्रहित गौंण खनिज रेती एवं गिट्टी संग्रहण करने पर प्रशासन-पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी कर नौ प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्रकरण बनाये हैं। साथ ही एक ट्रक रेती का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। छापामारी एसडीएम श्री शाश्वत मीना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजेन्द्र शर्मा, खनिज निरीक्षक सुश्री खुशबू वर्मा तथा तहसीलदार श्री वाघमारे के संयुक्त दल द्वारा की गई एवं सड़क किनारे गौंण खनिज का संग्रहण पकड़ा। इस कार्यवाही में 107 घनमीटर रेती तथा 50 घनमीटर गिट्टी जप्त की गई है। सभी 10 प्रकरणों में एसडीएम द्वारा कार्यवाही करते हुए दण्ड निर्धारित करने हेतु प्रकरण कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को भेजा है।

Leave a reply