छात्रावास योजना में केन्द्र सरकार द्वारा गेहूँ का आवंटन जारी
उज्जैन । खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे की पहल पर छात्रावास योजना में गेहूँ का आवंटन जारी कर दिया गया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग केन्द्र सरकार के द्वारा पिछले आदेश में संशोधन कर हाल ही में यह आदेश जारी किया गया।
केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित-जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना में अक्टूबर-2016 से मार्च-2017 के लिये 2335 टन गेहूँ और 780 टन चावल का आवंटन किया गया है। पूर्व में केन्द्र सरकार द्वारा गेहूँ का आवंटन नहीं किया गया था। मंत्री श्री धुर्वे ने राज्य के छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिये गेहूँ की आवश्यकता को ध्यान में रख गेहूँ का आवंटन पूर्ववत जारी रखने के लिये केन्द्र सरकार से अनुरोध किया था।
प्रमुख सचिव खाद्य श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय खाद्य विभाग से आवंटन प्राप्त होने के साथ ही सभी संबंधितों को आदेश जारी कर दिये गये हैं। छात्रावास के लिये जितनी जरूरत गेहूँ की है, उस मान से आवंटन प्राप्त हो गया है।