रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प विभाग का "सम्पदा पोर्टल"
उज्जैन । प्रदेश में रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प विभाग ने जन-सामान्य की सुविधा के लिये "वेब इनेबल्ड पोर्टल www.mpigr.gov.in “ तैयार किया है। पोर्टल का इंटरनेट के माध्यम से कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है। पोर्टल हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों भाषा में उपलब्ध है।
पोर्टल में विभाग से संबंधित सभी जानकारी, जिसमें सभी जिलों की सम्पत्ति की गाइड-लाइन दरें, समस्त दस्तावेजों एवं उनसे प्राप्त स्टाम्प शुल्क की जानकारी उपलब्ध है। "सम्पदा पोर्टल" के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने ई-स्टाम्प की वैधता चैक कर सकता है। साथ ही पंजीयन करवाने के पहले घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपनी सम्पत्ति के मूल्यांकन, दस्तावेज पर देय स्टाम्प शुल्क और पंजीयन फीस की जानकारी प्राप्त कर सकता है। सम्पदा पोर्टल को "स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क" (स्वान) पर चलने वाला सुरक्षित यूआरएएल तैयार किया गया है।