top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रिस्प में सौर ऊर्जा के प्रशिक्षित आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट

क्रिस्प में सौर ऊर्जा के प्रशिक्षित आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट



उज्जैन । सौर ऊर्जा के क्षेत्र में "सूर्यमित्र स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम" में आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए ऊर्जा विकास निगम द्वारा क्रिस्प में 30 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं में से 26 जनवरी को विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनी एवं अन्य इन्डस्ट्रीज में प्लेसमेंट करवाकर रोजगार की दिशा में प्रभावी पहल की गयी। "सूर्यमित्र कार्यक्रम" के अन्तर्गत, बेसिक इलेक्ट्रिकल्स एवं सौर ऊर्जा तकनीक, स्थापना/कमीशनिंग के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही, जहाँ सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट स्थापित हैं, वहाँ भी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। ऊर्जा विकास निगम द्वारा प्रथम चरण में शासकीय आई.टी.आई./पॉलीटेक्निक/तकनीकी संस्थाओं को चयनित कर प्रशिक्षण दिया गया है। अभी तक राज्य में 9 संस्थान में 260 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Leave a reply