बीवी इंडिया सफल इंडिया
उज्जैन । एक फरवरी एवं 2 फरवरी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासनिक कार्यालय में फेसिलिटी मैनेजमेंट के सम्बन्ध में प्राप्त निविदाओं को निविदा समिति द्वारा खोला गया। निविदा में तीन निविदादाताओं ने भाग लिया। इनमें सेंगर सिक्योरिटी एवं लेबर प्रा.लि. ग्वालियर, कामधेनु सिक्योरिटी सर्विसेस इन्दौर तथा बीवीजी इंडिया पुणे शामिल हैं। निविदाओं में से बीवी इंडिया पुणे तकनीकी एवं वित्तीय मापदण्डों में मूल्यांकन पद्धति अनुसार सफल रही। यह जानकारी प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने दी।