top header advertisement
Home - उज्जैन << कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा

कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा



उज्जैन | कन्या भ्रूण हत्या की पुख्ता सूचना देने पर तथा सूचना के सही प्रमाणित होने पर सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को दे सकता है। जिले में वर्तमान में 59 सोनोग्राफी सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनकी समय-समय पर मॉनीटरिंग समितियों द्वारा की जाती है। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने निर्देश दिए कि सोनोग्राफी सेंटर्स पर निगरानी रखी जाए व लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या का प्रकरण कहीं संज्ञान में आए तो कड़ी कार्रवाई की जाए। 

Leave a reply