मालीपुरा में नमकीन दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
मालीपुरा स्थित नमकीन की दुकान में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण दुकान मालिक ने शॉर्ट सर्किट बताया गया। घटना में करीब 40 से 50 हजार का नुकसान हुआ है।
देवासगेट पुलिस ने बताया महेंद्र दुबे निवासी सखीपुरा की मालीपुरा में सतगुरु नमकीन-स्वीट्स की दुकान है। बुधवार सुबह बंद दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा और फायर ब्रिगेड व दुकान मालिक को सूचना दी। तत्काल दमकल घटना स्थल पर पहुंची और दुकान के ताले तोड़कर आग पर काबू पाया। शोकेस और लकड़ी का मंदिर सहित करीब 50 हजार रुपए का सामान जला है।