मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन
उज्जैन : उज्जैन नगरीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दिनांक 24 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा करवाया जा रहा है। नगरीय क्षैत्र उज्जैन के ऐसे पात्र इच्छुक हितग्राही जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे परिवार की कन्याओं का पंजीयन नगर पालिक निगम उज्जैन के मुख्य कार्यालय शिवाजी भवन स्थित कमरा नम्बर 217 में दिनांक 15 फरवरी 2017 तक कार्यालयीन समय में करवा सकते है। इस हेतु आवेदन पत्र के साथ निम्नाकिंत दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
01. आयु प्रमाण हेतु वर/वधु की अंकसूची,
02. वोटर आईडी वर/वधु की,
03. आधार कार्ड वर/वधु के
04. समग्र आईडी वर/वधु की
05. वर/वधु के दो-दो फोटो
06. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी वर/वधु की
07. राशनकार्ड की कॉपी वर/वधु की
अतः नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा दिनांक 24 फरवरी को हाने वाले सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर शासन की योजना का लाभ उठावें।