top header advertisement
Home - उज्जैन << हरी झंडी दिखाकर नये जननी एक्सप्रेस वाहन 108 को किया रवाना

हरी झंडी दिखाकर नये जननी एक्सप्रेस वाहन 108 को किया रवाना


 

        
        जिलें को शासन से प्राप्त नये जननी एक्सप्रेस 108 वाहन को मध्यरात्रि दिनांक 01 फरवरी 2017 प्रारंभ कर दिये गये है। आमजन में सरकार की योजना एवं जननी एक्सप्रेस 108 वाहन के संबंध में जानकारी हेतु शहर के आजाद चौक में लघु शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कलेक्टर महोद्य श्रीमति अलका श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष वाहन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी, उनके द्वारा बताया गया कि नये जननी एक्सप्रेस 108 वाहन स्वास्थ्य सेवाओ में प्रसूताओं व गंभीर मरीजो के परिवहन हेतु दिनांक 01 फरवरी 2017 से नये जननी एक्सप्रेस वाहन प्रारंभ किये जा रहे है, पूर्व में यह सुविधाऐं 108 के माध्यम से दी जा रही थी शासन द्वारा 108 की सेवायें चालू रहेंगी किंतु पूर्व में जिस कंपनी द्वारा वाहन संचालित किये जा रहे थे उसके स्थान पर नई कंपनी जिगित्सा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अब जननी एक्सप्रेस की सेवायें दी जायेंगी इस हेतु आज जिले को वाहन प्राप्त हो गये हैं जिसमें 2 टाटा सूमो जननी एक्सप्रेस वाहन 2 बोलेरो जननी एक्सप्रेस वाहन 06 मारूति ओमनी जननी एक्सप्रेस वाहन प्राप्त हुये हैं वाहन पूर्णतः सभी आवश्यक सेवाओं से सज्जित है । जो वाहन प्राप्त हुये हैं उसका निरीक्षण जिला परिवहन अधिकारी एवं डॉ अनुसूया गवली सिन्हा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया एवं संचालनकर्ता से जानकारी प्राप्त की गई की वाहन कहां कहा पर रखे जावेंगे साथ ही वाहन के समस्त दस्तावेजो का परीक्षण भी किया गया, प्राप्त जननी एक्सप्रेसो वाहनों में जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोलायकलां, सिविल अस्पताल शुजालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मक्सी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरछा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनियांकलां, सिविल अस्पताल अकोदिया में रहेंगें। वाहनो का संचालन 108 नम्बर के माध्यम से ही राज्य स्तर से किया जायेगा एवं समस्त मॉनीटरिंग भी राज्य स्तर से की जावेगी वर्तमान में जननी एक्सप्रेस का कॉल सेंटर जिला स्तर पर संचालित था जो कि आगामी 01 माह तक जारी रहेगा इसके उपरांत समस्त सुविधाऐं 108 के माध्यम से राज्य स्तर से संचालित की जायेंगी।
        आज में कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशीजी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बसंत भट्ट, जिला कलेक्टर श्रीमति अलका श्रीवास्तव, डॉ अनुसूया गवली सिन्हा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भा.ज.पा. जिला महामंत्री आशीष नागर, रो.क.स. सदस्य   श्री उमेश टेलर, श्री संजय शिवहरे, श्री दिलीप भंवर, श्री रामचन्द्रजी भावसार एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
                                             

Leave a reply