बसन्त पंचमी उत्सव हर्षाल्लास से मनाया गया
सरस्वती विद्या मंदिर, शरदनगर में बसन्त पंचमी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवाजी सोनी (विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री) श्री संजय जी बोराडे़ (कोषाध्यक्ष) द्वारा मॉ सरस्वती का पूजन किया गया। मॉ सरस्वती की वन्दना के पश्चात अतिथियो का स्वागत विद्यालय के आचार्य श्री कमल जी नागर ओर श्री भारत जी के द्वारा श्रीफल भेंट कर किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के पाली प्रमुख श्री रमेश जी गवली द्वारा करवाया गया। इस के पश्चात विद्यालय के भेया बहिनो के माध्यम से मॉ सरस्वती के प्रेरक प्रसंग एवं गीत कहानी आदि सुनाये गऐ एवं बसंत ऋतु का महत्व व मॉ सरस्वती के बारे मे वर्णन किया गया। एवं विद्यालय की दीदी कु. किरण भदोरिया एवं कु. नन्दिनी वर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोनी जी के द्वारा भेया बहिनो का मार्गदर्शन किया गया। तथा श्री बोराडे जी द्वारा मॉ सरस्वती की वन्दना बडे ही मधुर स्वर मे गाकर कार्यक्रम को आनन्दमय बना दिया अन्त मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष यादव द्वारा भेया बहिनो को समर्पण का महत्व समझाते हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती के चरणो में समर्पण किया गया। बाद में समस्त भेया बहिनो व आचार्य परिवार के द्वारा समर्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश जी गवली द्वारा किया गया।
यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख महेश यादव ने दी।