और आसान होग पासपोर्ट बनवाना, नहीं जाना पड़ेगा घर से दूर
दूर-दराज के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा चक्कर नहीं काटने होंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में डाकघरों में ही पासपोर्ट सुविधा मुहैया करवाने का ऐलान किया है।ये सुविधा देश के सभी जिलों के डाकघरों में उपलब्ध रहेगी। अब पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट के आवेदनों को प्रोसेस करके डिलिवरी की जाएग। इसके लिए विदेश मंत्रालय पासपोर्ट एक्ट के तहत मिले अधिकार डाक विभाग के साथ सांझा करेगा। पिछले महीने कर्नाटक के मैसूर और गुजरात के दाहोद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सुविधा शुरू की गई थी।
जल्द ही देश भर में सुविधा
सरकार की योजना अगले कुछ महीनों में ये सुविधा देश भर में मुहैया करवाने की है। पहले चरण में 38 जिलों के लोग मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी। फिलहाल देश में 38 पासपोर्ट ऑफिस के साथ 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहे हैं।