बाजार में सुस्ती, निफ्टी 8715 के नीचे
बजट की तुफानी तेजी के बाद बाजार में आज सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 25.65 अंक गिरकर 28115 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 0.15 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 8715 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स मामूली गिरकर 3,955 के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 13100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 13153 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी टूटकर 19,970 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी का मेटल इंडेक्स दिखा रहा है जो करीब 1 फीसदी टूटा है। मेटल के अलावा निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.1 फीसदी से ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25.65 अंक यानी करीब 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 28115.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.10 अंक यानी 0.15 फीसदी कमजोर होकर 8703.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्ग्ज शेयरों में आइडिया सेल्यूलर, आईटीसी, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल और ओएनजीसी 6.05-1.6 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। वहीं गिरनेवाले दिग्ग्ज शेयरों में हिंडाल्को, विप्रो, जी एंटरटेनमेंट, एमएंडएम, टाटा मोटर्स 1.9-1.6 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।