top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 50 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 50 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में



उज्जैन। निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा चिमनगंज मंडी परिसर में आयोजित 17वें सामूहिक विवाह समारोह में 50 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इनमें 45 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिये तथा 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया।

संयोजक केशरसिंह पटेल के अनुसार पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया। वहीं काजी खलीकुर्रहमान के साथ मौलवी ने 5 जोड़ो का निकाह कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला, पार्षद मांगीलाल कड़ेल, सुमेरसिंह झाला, गोविन्द खंडेलवाल, सतीश राजवानी, टीआई अरविन्द तोमर आदि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा 27 नवंबर को समिति द्वारा आयोजित विवाह समारोह में विवाहित दिव्यांग जोड़े का स्वागत किया। सम्मेलन को सफल बनाने में संयोजक केशरसिंह पटेल, समिति अध्यक्ष राजू पटेल, ओमप्रकाश मोहने, हेमराज, महेश वर्मा, कौशल्या पटेल, हेमा वर्मा, मुस्कान पटेल, जनपद के पंकज कुरील, आर्य और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। 

Leave a reply