भूमि अधिग्रहण को कर मुक्त करने से किसानों में हर्ष
उज्जैन। बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा भूमि अधिग्रहण पर टैक्स मुक्त करने के फैसले को भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल, ओमप्रकाश मोहने, दिनेश विश्वकर्मा, राजू पटेल, देवेश्वर शर्मा, जितेन्द्र कुमावत, अमरसिंह आंजना, आदि किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने किसान हित में लिया फैसला बताया तथा जेटली एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कर सलाहकार सचिन सक्सेना ने बताया कि आने वाले समय में जो भी अधिग्रहण होगा उसका मुआवजा किसानों को मिलेगा उसमें सरकार के द्वारा टैक्स मुक्त किया जाएगा।