top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस की मशाल रैली

भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस की मशाल रैली


उज्जैन। भाजपा के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार शाम 7.30 बजे शहीद पार्क फ्रीगंज से विशाल मशाल मार्च रैली युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. के प्रभारी देवेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सचिव हेमंतसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, मनोहर बैरागी, रामलाल मालवीय, एआईसीसी मेम्बर नूरी खान, धीरजसिंह पंवार, रवि शुक्ला, अजीतसिंह ठाकुर, नाना तिलकर, संजय ठाकुर, राहुल लोट की उपस्थिति में निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक घटिया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धीरजसिंह पंवार के अनुसार इस अवसर पर वीरेन्द्र गौसर, आरिफ बेग, नासिर खान, आरिफ अली, इमरान, तोशिफ शेख, शक्तिसिंह, सोनू, राहुल तोमर, साहिल, गुफराम, कमल, जितेन्द्र आदि शामिल हुए।

Leave a reply