विधायक तराना की अनुशंसा पर भजन सामग्री क्रय करने के लिये सवा लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन। विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से 15 गांवों की भजन मण्डलियों को भजन सामग्री क्रय करने के लिये कुल एक लाख 25 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार ग्राम डेलची की विकास समिति, डाबडा राजपूत के श्रीराम कला मण्डल, सामानेरा के श्री सांवरिया, देवीखेड़ा के देवशक्ति भजन मण्डल, मुरड़ावन की श्रीराम भजन मण्डली, नाहरगढ़ की देवनारायण भजन-कीर्तन मण्डली, करेड़ीमाता की श्रीराम भजन मण्डली, बोरदागुर्जर की श्री देवनारायण भजन-कीर्तन मण्डली, रावनखेड़ी की श्री हनुमान भक्त मण्डली, श्रीराम भक्त मण्डली को आठ-आठ हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इनके अलावा कनार्दी के पंचमुखी हनुमान मन्दिर, नान्देड़ के मनकामेश्वर भक्त मण्डल, जवासियाकुमार के गणेश भक्त मण्डल, खज्जूखेड़ी की लालबाई फूलबाई समिति को 10-10 हजार रूपये तथा पलदूना की सतनाम जनकल्याण सेवा समिति को पांच हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।