सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर साढ़े 3 लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन । सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से 34 विभिन्न भजन मण्डलियों, समितियों आदि को कुल तीन लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।
अपर कलेक्टर (विकास) द्वारा जारी आदेश अनुसार महिदपुर के श्रीकृष्ण स्वसहायता समूह, जगोटी की श्रीकृष्ण आराधना मण्डल, सन्त कबीर सांस्कृतिक भजन सामाजिक सेवा संस्था समिति, तारोट के देवनारायण मन्दिर समिति, मुंडली के श्री हनुमान भक्त मण्डल, सोमचिड़ी की श्री हनुमान झंडा समिति, दुधली की सुन्दरबाई स्मृति शिक्षण समिति, मुरड़ावन की श्रीराम भजन मण्डली, खरेड़ीपुरा की श्री देव भजन मण्डली, ढाबलाहर्दू की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सामगी की मां भगवती जनकल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति, मालीखेड़ी के सरस्वती शिशु मन्दिर शिक्षण समिति, बड़वई की श्रीराम भजन मण्डली, पानबिहार की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, बंगरेड़ की रविदास भजन मण्डली, बड़नगर परमार्थ मानव सेवा संस्थान तथा ग्राम भोमलवास के श्रीराम मानस मण्डल तथा भाटपचलाना हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षक-पालक संघ को विभिन्न प्रयोजनों के लिये 10-10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
इसके अलावा महिदपुर के सामाजिक स्वसहायता समूह को 15 हजार रूपये, बोड़ानी के श्रीराम भक्त मण्डल, गावड़ी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सेमल्या नसर की महाकाल ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, देवराखेड़ी के भूतेश्वर महादेव सेवा समिति, हरनावदा के हिन्दू युवा चेतना मंच, हरसोदन जयवंतपुराखेड़ा के आशा स्वसहायता समूह को 5-5 हजार रूपये सहायता स्वीकृत की गई है।