मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 23 व्यक्तियों को उपचार के लिये साढ़े 11 लाख रूपये सहायता स्वीकृत
उज्जैन । मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 23 व्यक्तियों को उपचार के लिये राशि स्वीकृत की गई है। इनके उपचार पर कुल साढ़े 11 लाख रूपये वहन किये जायेंगे। यह सहायता विभिन्न गंभीर रोगियों को स्वीकृत की गई है।
जिन व्यक्तियों को राशि स्वीकृत की गई है, उनमें उज्जैन के अनिल गंधर्व, पिंकी-राधेश्याम को 25-25 हजार रूपये, नागदा की श्रीमती रजियाबी, संतोष जायसवाल को 50-50 हजार रूपये, तराना की हरबीबाई, जुबैदाबी को 20-20 हजार रूपये, उज्जैन की दिव्यांशी को 30 हजार रूपये, संदीप बैरागी को 15 हजार रूपये, किलोली के पृथ्वीराज चौहान को एक लाख रूपये, उज्जैन की नीतू कपूर को 50 हजार रूपये, अब्दुल रशीद को 50 हजार रूपये, शान्तिलाल परिहार को 35 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा कन्हैयालाल राठौर, हेमेश प्रकाश को 30-30 हजार रूपये, ओमप्रकाश को डेढ़ लाख रूपये, जयकुंवर को 70 हजार रूपये, फूलसिंह पंवार को 50 हजार रूपये, सोहागबाई को 40 हजार रूपये, प्रकाश कहार को 50 हजार रूपये, अरूण जैन को 60 हजार रूपये, अनिता-रमेशकुमार तथा राजमणि-मोतीलाल पंवार को 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।