top header advertisement
Home - उज्जैन << पासवर्ड पूछा और निकाल लिए 85 हजार रुपए

पासवर्ड पूछा और निकाल लिए 85 हजार रुपए



जूना सोमवारिया निवासी महिला के बैंक खाते से मंगलवार को अंजान कॉलर ने 85 हजार रुपए निकाल लिए। महिला के पास अंजान नंबर से फोन आया। बातों में लगाकर कॉलर ने एटीएम का पासवर्ड पूछा। जैसे ही महिला ने पासवर्ड बताया उसके पांच मिनट बाद मोबाइल पर अकाउंट से 85 हजार रुपए निकालने का मैसेज आ गया। 

पुलिस ने बताया जूना सोमवारिया स्थित बाेहरा बाखल निवासी यास्मिन ग्यासवाला के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि आपका एटीएम बंद होने वाला है। यदि एटीएम की सेवा आप चालू रखना चाहती हैं तो बैंक में संपर्क कर सकती हैं या फिर अभी आप अपना एटीएम का पासवर्ड बताओ। तुरंत आपके एटीएम की वेलीडिटी बढ़ा दी जाएगी। महिला ने घबराकर पासवर्ड बता दिया। इसके पांच मिनट बाद ही खाते से रुपए निकल गए। महिला ने पुलिस थाना जीवाजीगंज एवं सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि पूर्व में भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। 

Leave a reply