top header advertisement
Home - उज्जैन << खिलाड़ियों ने तीरंदाजी आैर खो-खो के साथ नृत्य में भी दिखाया हुनर

खिलाड़ियों ने तीरंदाजी आैर खो-खो के साथ नृत्य में भी दिखाया हुनर



तीसरे स्टूडेंट्स ओलिंपिक नेशनल गेम्स 2016-17 की मंगलवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन स्केटिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, खो-खो के अलावा नृत्य में भी विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया। स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन (भारत) की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय नेशनल गेम्स के अंतर्गत कालिदास अकादमी के संकुल हॉल आैर विक्रम यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पर प्रतियोगिताएं हुईं। 

कालिदास अकादमी में मंगलवार दोपहर स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। नगर निगम के सभापति सोनू गेहलोत एवं भाजपा नेता सनवर पटेल अतिथि थे। इनके अलावा पंकज मिश्रा, एमडी अनिल शर्मा, मोहनलाल बंबोरिया, दीपक जैन आदि भी उपस्थित थे। वंदे मातरम गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इसके बाद नृत्य, खो-खो, तीरंदाजी, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। संकुल हॉल में नृत्य की स्पर्धा हुई। स्टूडेंट्स ओलिंपिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया बुधवार को अलग-अलग राउंड की प्रतियोगिताएं होंगी। 

कोठी रोड पर मॉर्निंग वॉकर्स के बीच स्केटिंग करते रहे बच्चे 

नेशनल गेम्स के अंतर्गत मंगलवार सुबह कोठी रोड आैर नागझिरी पर स्केटिंग की प्रतियोगिता शुरू हुई। सुबह सैर करने आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या भी यहां ज्यादा रहती है। इनके बीच ही बच्चे स्केटिंग करते रहे। जिसके कारण मॉर्निंग वॉकर्स को परेशानी आई। 

मंगलवार सुबह विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने इस तरह स्केटिंग में अपना हुनर दिखाया 

Leave a reply