top header advertisement
Home - उज्जैन << शौचालय बनाने के लिए नहीं मिली सहायता राशि

शौचालय बनाने के लिए नहीं मिली सहायता राशि



उज्जैन | साहब मैं अपने घर में शौचालय बनवाना चाहता हूं। स्वच्छ अभियान के तहत निर्माण के लिए सहायता राशि का आवेदन दिया था। आज तक राशि नहीं मिली। 

यह शिकायत तराना तहसील के ग्राम ढाबलाहर्दू निवासी रामचंद्र पिता नाथू ने मंगलवार को कोठी पैलेस पर कलेक्टर की जनसुवाई में की। उनके आवेदन को तराना जनपद में जनसुवाई के लिए अग्रेषित किया गया। मंगलवार को कोठी पैलेस पर हुई जनसुनवाई में कलेक्टर के पास 80 से अधिक विभिन्न समस्याओं के आवेदन आए। जिन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

Leave a reply