शराब पीकर ड्यूटी करने पर दो आरक्षक बर्खास्त
उज्जैन। शराब पीकर ड्यूटी करने, पुलिस अभिरक्षा में आरोपियों से मारपीट करने तथा अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर रहने के मामले में एसपी एमएस वर्मा ने मंगलवार को दो आरक्षकों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए हैं।
एसपी ने बताया कि आरक्षक 90 विकास परमार को नागदा थाने से माकड़ोन स्थानांतरित कर दिया गया था। 20 सितंबर 2015 को विकास ने शराब पीकर पुलिस अभिरक्षा में बंद आरोपियों के साथ मारपीट की थी। इस पर उसके खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में उसे दोषी पाया गया था। इस पर उसे मंगलवार को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। इसी प्रकार पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक 1243 भानूप्रतापसिंह ने बैंक गार्ड ड्यूटी के दौरान शराब पी तथा अनाधिकृत रूप से वह गैर हाजिर रहा। इस पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए सेवा से पृथक किया गया है।