सेंसेक्स-निफ्टी ने की सुस्त शुरुआत
बजट के दिन घरेलू बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 8575 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स ने 50 अंकों की मजबूती दिखाई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 19,575 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 27,717 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 8580 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी और बीएचईएल 2.2-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एचसीएल टेक, इंफोसिस, अरविंदो फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक 4.7-0.75 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस, एलआईसी हाउसिंग और एनएलसी इंडिया सबसे ज्यादा 2.8-1.5 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में राय साहेब मिल्स, फ्यूचर एंटरप्राइजेज डीवीआर, गणेश हाउसिंग, ईपीसी इंडस्ट्री और कैन फिन होम्स सबसे ज्यादा 6.2-3.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।