जब इन हवा बाजों ने किया हवाई जहाज में सफर
शौक को लेकर पूरी दुनिया में अजब दीवानगी देखने को मिलती है, अब सऊदी अरब के प्रिंस ने अपने 80 बाज के लिए विमान में सीटें बुक कराईं हैं। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सऊदी अरब के राजकुमार तुर्की बिन अब्दुल्लाह अपने शौक के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।
सऊदी अरब के प्रिंस ने अपने 80 बाजों के लिए टिकट बुक कर उन्हें हवाई सफर करवाया। प्रिंस ने अपने 80 पालतू बाजों के लिए फ्लाइट की मिडिल सीट बुक कराई और उन्हें अपने साथ सफर करवाया।
इस दौरान सफर कर रहे लोग हैरान रह गए। हलांकि खाड़ी देशों में लोगों को अपने पालतू जानवरों को साथ ले जाने की अनुमति होती है। विमान कंपनी उन्हें यात्रियों के साथ ले जाने से नहीं रोक सकती है।
यूएई (United Arab Emirates) में बाजों के लिए पासपोर्ट तक जारी होता है. इस पासवर्ड से बहरीन, कुवैत, ओमैन, कतर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और सीरिया में ट्रैवल वैलिड होता है. यूएई के मिनिस्ट्री ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड एन्वायरमेंट के मुताबिक, पासपोर्ट 3 साल के जारी किया जाता है.
बाज यूएई का नेशनल बर्ड भी है. इसलिए वहां के एयरलाइन्स को बाजों को ले जाने की अनुमति देनी पड़ती है.
खाड़ी देशों में बाज को इंसानों जैसा सम्मान हासिल है। एयरलाइंस यात्री के साथ चल रहे बाजों को जगह देने से मना नहीं कर सकते। सऊदी अरब समेत कई देशों में बाज के खिलाफ भेदभाव रोकने के लिये कानून भी बनाए गए हैं।
इन देशों में कोई भी शख्स बाज के साथ रेस्तरां में खाने जाता है, तो वहां बाज के लिए बैठने का अरेंजमेंट करना पड़ता है। इन सभी बाज को हुड्स पहनाया गया था। जो उनके सिर से लेकर आंखों को कवर कर रहा था। बर्ड्स को शांत रखने के लिए ये हुड्स पहनाए जाते हैं।