top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर नाले का लिकेज देखने पहुंचे निगम कमिश्नर

रामघाट पर नाले का लिकेज देखने पहुंचे निगम कमिश्नर


उज्जैन। सोमवार को नाले का पानी क्षिप्रा में मिलने और मंदिर में घुसने की घटना के बाद मंगलवार को निगम कमिश्नर आशीष सिंह रामघाट पहुंचे तथा क्षेत्र का दौरा किया। 
बार-बार नाले का पानी क्षिप्रा में मिलने तथा सोमवार को 84 महादेव में से एक गुहेश्वर महादेव मंदिर में नाले का पानी घुस जाने से नाराज पंडों ने रामानुजकोट पर चक्काजाम कर दिया था। मंगलवार को निगम कमिश्नर रामघाट पहुंचे जहां श्रीक्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी सहित अन्य पंडे पुजारियों ने उन्हें अव्यवस्था से अवगत कराया। उस स्थल को भी देखा जहां से बार-बार नाले का पानी लीकेज हो जाता है। निरीक्षण उपरांत निगम कमिश्नर ने अधिनस्थ अधिकारी हंसकुमार जैन, आर.के. श्रीवास्तव, गायकवाड़ आदि को व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया। 

Leave a reply