top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने चतुर्वेदी

म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने चतुर्वेदी



उज्जैन संभाग के सभी जिलों से आए संगठन सदस्यों की सहमति से हुई घोषणा-उज्जैन के मेहर बने सचिव

उज्जैन। म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के उज्जैन संभाग के लिये गठित क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, आगर, रतलाम, देवास में कार्यरत संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष पद हेतु आर.पी. चतुर्वेदी रतलाम, सचिव संजय मेहर उज्जैन तथा कोषाध्यक्ष पद पर शेरसिंह यादव मंदसौर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।

नवनिर्वाचित सचिव संजय मेहर के अनुसार संगठन में लोकनिर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, निर्माण विभागों में कार्यरत संविदा उपयंत्री सहित अन्य विभागों में पदस्थ उपयंत्री सदस्य हैं। प्रांतीय समिति द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी दिलीप गुप्ता ग्वालियर तथा प्रवीण नागर इंदौर द्वारा निर्वाचन संपन्न कराये। निर्वाचन के दौरान वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष सुरेश द्विवेदी व प्रांतीय महामंत्री रविन्द्रसिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे। संभाग की सभी जिला समितियों से 100 से अधिक सदस्यों ने निर्वाचन संपन्न कराया। निर्वाचन अधिकारियों व रतलाम के पूर्व जिलाध्यक्ष आर.एन. शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। संचालन सुनील व्यास ने किया एवं आभार जिला समिति रतलाम के अध्यक्ष एम.एस. डाबर ने माना।

तीन मांगों पर निर्णय नहीं होने से आंदोलन की स्थिति रविन्द्रसिंह कुशवाह ने बताया कि संगठन 1945 से कार्यरत है। शासन से हमारी तीन मांगों पर हम बार-बार ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। हमें प्रे-ग्रेड 3200 के स्थान पर 4800 देने, संविदा उपयंत्रियों को नियमित करने तथा तीसरी मांग तीस वर्ष की सेवा पर अधीक्षण यंत्री का वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं। शासन भी सहमत है परंतु निर्णय नहीं होने से पुनः आंदोलन जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने बताया कि माह मार्च में ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है जिसके लिए सभी साथी तैयार रहें।

Leave a reply