भृत्य सेवा से पृथक
उज्जैन । बड़नगर तहसील में पदस्थ भृत्य रमाकान्त चौहान के विगत नवम्बर-2011 से निरन्तर कर्त्तव्य पद से जान-बूझकर अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने म.प्र.सिविल सेवा नियम-1966 के नियम-10 के तहत तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने के आदेश जारी कर दिये हैं। साथ ही अनुपस्थिति समय को अकार्य दिवस करने के निर्देश दिये हैं।