जनसुनवाई में समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण कलेक्टर स्तर पर आये 80 आवेदन
उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आये 80 से अधिक आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये। शिप्रा विहार मालनवासा निवासी कलावती पराते स्व.आनन्दराव पराते ने बीपीएल कार्ड बनवाये जाने व उनकी विधवा पेंशन चालू करवाने सम्बन्धी आवेदन दिया। इस पर लोक सेवा केन्द्र प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
ग्राम बलेड़ी तहसील बड़नगर निवासी तेजाराम ने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण स्थानीय बैंक द्वारा एटीएम में रिक्त पद हेतु योग्यता अनुसार नौकरी प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर एलडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया। ग्राम ढाबलाहर्दू तहसील तराना निवासी रामचन्द्र पिता नाथू ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु सहायता राशि वर्तमान दिनांक तक उन्हें उपलब्ध नहीं करवाये जाने पर आवेदन देकर शिकायत की, जिस पर तराना जनपद में जनसुनवाई हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।
यादव कॉलोनी आगर रोड निवासी हुसैन बानो ने आवेदन देकर शिकायत की कि मोहल्ले के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। धीरेन्द्र सिंह पिता सरदारसिंह निवासी ताजपुर ने आवेदन दिया कि उनके आधिपत्य की भूमि पर ग्राम पंचायत ताजपुर के सरपंच द्वारा निर्माण करने हेतु लाइन डाली गई है। इस पर अपर तहसीलदार उज्जैन को तत्काल जांच करने के निर्देश दिये गये।
विराट नगर व चिन्तामन बापू नगर के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके बच्चों की परीक्षा नजदीक है व आसपास तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित समय के बाद भी बजाए जाते हैं, जिस कारण उनके बच्चों को पढ़ाई करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसलिये ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया जाये। कलेक्टर द्वारा इस पर एडीएम कार्यालय को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी सतीशचन्द्र सोनी पिता स्व.हरीशचन्द्र सोनी ने आवेदन देकर शिकायत की कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाये, उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वे लकवाग्रस्त है, जिसका इलाज करवाने पर उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर सिविल सर्जन को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पानबिहार तहसील घट्टिया निवासी नागूलाल पिता सदाशिव ने उनकी पत्नी व पुत्रों द्वारा उनके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने बाबत शिकायत की। इस पर एसडीओ (पुलिस) घट्टिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। सोनू पिता कन्हैयालाल ने आवेदन दिया कि अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटना में उनका बांया पैर फ्रैक्चर हो गया है तथा वे इलाज कराने की स्थिति में नहीं हैं। आवेदक ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये निवेदन किया। इस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम ढाबलागौरी तहसील घट्टिया निवासी मांगीलाल पिता भागीरथ ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे सेवा सहकारी संस्था मर्यादित घट्टिया में कृषक सदस्य हैं तथा उनके खाते से धोखाधड़ी कर व बिना उनकी जानकारी के रूपये निकाल लिये गये हैं। इस पर एमडी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनों पर भी कार्यवाही की गई।