top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में टीकाकरण का अभियान 'मिशन हन्ड्रेड' चलेगा, प्रदेश में जनांदोलन बनेगा टीकाकरण

प्रदेश में टीकाकरण का अभियान 'मिशन हन्ड्रेड' चलेगा, प्रदेश में जनांदोलन बनेगा टीकाकरण


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण कार्य मिशन मोड में किया जाये। 'मिशन हन्ड्रेड' के नाम से अभियान चलाया जाये। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को जोड़कर, इसे जन-आंदोलन का रूप दिया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीकाकरण कार्य जन-सहभागिता के साथ करवाए जाने की विस्तृत कार्य-योजना तैयार करें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएँ जितने दूरस्थ अंचलों में पहुँचेगी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उतने ही अच्छे परिणाम मिलेंगें। सेवाओं के विस्तार के लिये चिकित्सा केन्द्रों, चिकित्सकों की उपलब्धता को और अधिक बेहतर करने के साथ ही योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित क्रास चेकिंग भी की जाये। अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया जाये। जिन क्षेत्रों में सामान्यत: चिकित्सक कार्य के लिये नहीं मिलते हैं, वहाँ पर उन्हें प्रोत्साहन राशि दिये जाने पर विचार किया जाये।

श्री चौहान ने कुपोषण की समस्या के समाधान के लिये स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के समन्वित रूप से प्रयास की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि समाज की सोच में परिवर्तन के भी प्रयास किये जायें।

एम्बुलेंस 108 और जननी एम्बुलेंस के लिये 90 सीटर एकीकृत कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। एम्बुलेंस की जी.पी.एस. तकनीक के माध्यम से पर्यवेक्षण की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक के औषधि भंडार की रीयल-टाइम जानकारी पब्लिक पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश में एएनएम सेवाओं से सम्बन्धित रीयल टाइम अनुश्रवण सॉफ्टवेयर 'अनमोल' अप्रैल से लागू हो जायेगा।

Leave a reply