महाकाल मंदिर के समस्त सेवक निर्धारित गणवेश पहने तथा परिचय-पत्र अनिवार्य रूप से लगायें
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवा देने वाले समस्त सेवकों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से निर्धारित गणवेश पहनकर आयें। साथ ही सेवक गणवेश के साथ-साथ मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपलब्ध कराये गये परिचय-पत्र को लगायें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने दिये हैं। निर्देश का उल्लंघन करने वाले सेवकों का 15 दिन का वेतन काटा जायेगा। कलेक्टर ने प्रशासक श्री अवधेश शर्मा को निर्देश दिये हैं कि वे चार दिन के अंदर निर्धारित गणवेश तय कर सेवकों को गणवेश उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। नई गणवेश उपलब्ध नहीं होती तब तक सेवक पुरानी गणवेश पहनकर आयें।