महाकाल मंदिर के सेवक श्री विश्वकर्मा को सेवा निवृत्ति पर विदाई
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री मोहनलाल विश्वकर्मा को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने विदाई दी। श्री विश्वकर्मा को महाकाल मंदिर अधिनियम 1982 के अंतर्गत 31 जनवरी को दोपहर पश्चात प्रशासक कार्यालय में प्रशासक के द्वारा सेवा निवृत्त किया गया। प्रशासक श्री शर्मा ने शाल, श्रीफल एवं भगवान का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर की स्थापना शाखा के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।